Friday, November 2, 2012

अपना गॉंव - Pure Lochan Tiwari


जन्मभूमि की सौंधी मिट्टी मे
हम प्रेमजल बरसायेंगे,
पिया लौट के आजा अपना गॉंव
हम सूखी रोटी ही खायेंगे।

अकेले खेतों के पगडंडी से
हम लकड़ी नही लायेंगे,
गॉंव के लोग घूरते हैं मुझको
हम पनघट पे कैसे जायेंगे।

पिया लौट के आजा अपना गॉंव
हम सूखी रोटी ही खायेंगे।

मर गई बकरी, दुबली है गैया
चारा क्या इसे खिलायेंगे?
बीमार पड़ी है खाट पे मैया,
दवा क्या इन्हें पिलायेंगे।

पिया लौट के आजा अपना गॉंव
हम सूखी रोटी ही खायेंगे।

हमें नही महलों का सपना
टूटी मड़ैया सा घर अपना,
इसी में खूशी के दो पल
हम सब साथ बितायेंगे।

पिया लौट के आजा अपना गॉंव
हम सूखी रोटी ही खायेंगे।

Pure Lochan Tiwari 

Saturday, June 16, 2012

Life In A Village- Pure Lochan Tiwari Ka Purwa

Pure Lochan Tiwari Ka Purwa
spirit of India lives in villages.70 percent of the population still lives in villages of India.villages have a very beautiful and good lifestyle. Villages are free from the hustle and bustle of a city life, villages are peaceful, calm, quite and full of greenery where one can breathe fresh air. The beauties of villages are described by the way villagers happily live in the small huts or a home, made by clay or mud. A big open area with trees at the front and a vegetable garden at the backyard, surrounded by the bamboos. The villagers are socially knit together, every evening they assemble in the village “Chopal” with their ‘hukkas’ and chatting and talking goes on till late the night.

Friday, June 8, 2012

Village Life Advantage (Pure Lochan Tiwari)

Village Life seems to be a bit more relaxed than city life . metro Cities living is fast paced and it seems you never have time. I and many people also notice that people living in villages sometimes are happier and less stressed. A village community is closely knit and people know each other. In a big cities people don't even know their neighbor's name.


and other advantages like , cleaner environment, less crowded schools, no traffic jams unless there's a road construction site or a minor car accident, much more polite people, less crowded shopping centers, no parking problems, faster and more polite Emergency .


Pure Lochan Tiwari

Tuesday, January 3, 2012

रात में सोए तो बन जाओगे पत्थर, खौफ ऐसा कि यूपी में हुआ रतजगा!

लखनऊ। यूपी के तमाम जिले में ना जाने कल कहां से एक अफवाह उड़ी कि आज रात जो भी सोएगा पत्थर का बन जाएगा। इस अफवाह का असर इतना ज्यादा हुआ कि यूपी के तमाम जिलों में लोगों ने रतजगा किया।
 
ये हाल सिर्फ कानपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, बाराबंकी, बहराईच, गोण्डा जैसे छोटे इलाकों में ही नहीं था बल्कि राजधानी लखनऊ के पढ़े-लिखे और जागरुक लोगों ने भी पूरी रात जागते हुए काटी।
 
किसी ने भी यह जानने का प्रयास नहीं किया कि यह अफवाह कहां से उठी और किसने कही है। बस जितने मुंह उतनी बातें वाला हाल था कोई कह रहा था कि पंजाब से किसी ने बताया है तो कोई बता रहा था उसे दिल्ली से किसी का फोन आया था।
 
हद तो यह है कि आज सुबह होने के बाद ये अफवाहें उड़ रही हैं कि फलां जगह लोग पत्थर के बन गए और वहां तो पूरा का पूरा गांव पत्थर का बन गया।


इस अफवाह के कारण सबसे ज्यादा फजीहत छोटे-छोटे बच्चों की हुई जिन्हें रात भर उनके मम्मी-पापा ने मार-मार कर जगाए रखा। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जो रात भर जागने के मजे उठाते रहे और पूरी रात फेसबुक और ट्विटर अपडेट करते रहे।
 
रात भर डर और खौफ की वजह से ना सोने वाले लोगों ने आखिरकार सुबह होते ही बिस्तर की ओर रुख किया लेकिन नींद तो वहां भी उनसे कोसों दूर थी।



Source  http://www.bhaskar.com/article/UP-OTH-rumor-blew-sleep-of-many-in-uttar-pradesh-2707135.html?HF-15=